जयपुर। परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में यहाँ समग्र जैन महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भट्टारक जी की नाशियां, जयपुर में चातुर्मास कमेटी के मुख्य समन्वयक श्री राजेंद्र के गोधा एवम् ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी द्वारा संत शिरोमणी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित छाया चित्रों के साथ प्रकाशित 'संकेत' पुस्तिका का विमोचन किया गया। चातुर्मास कमेटी के मुख्य समन्वयक समाज भूषण श्री राजेंद्र के गोधा ने संकेत की एक प्रति मुनि श्री के समक्ष भेंट की। विमोचन के इस कार्यक्रम में समाज भूषण श्री राजेंद्र के. गोधा, ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी, श्री कमल बाबू जैन, श्री प्रदीप जी लुहाड़िया, श्री जे के जैन एवं समग्र जैन महासभा की ओर से संयोजक (महिला) श्रीमती नीलम जैन, समन्वयक हेमन्त गोदिका, प्रचार संयोजक महेंद्र गंगवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ यहाँ प्रस्तुत है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)