संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी महाराज - A short film on Acharya Vidyasagar ji Maharaj




संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज की मुनि दीक्षा के गौरवशाली 50 वर्ष अगले वर्ष दिनांक 28-06-2018 को पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अवसर पर दिनांक 28-6-2017 से शुरू होकर पूरे एक वर्ष के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संयम स्वर्ण महोत्सव के रूप में देश विदेश में गुरुवर के असीम गुणों की स्तुति की जा रही है| इसी क्रम में हिंदी समाचार पत्र गठजोड़ परिवार गुरुवर के चरणों में "आओ करें गुरु वंदना" के रूप में यह प्रस्तुति लेकर आया है| इसमें परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के बचपन से लेकर मुनि दीक्षा एवं चतुर्थ कालीन चर्या के क्षणों के चित्रों को गुरु वंदना के मंगलमय स्वरों के साथ प्रस्तुत किया गया है| यह उक्त के सम्बन्ध में एक प्रकार की चित्र आधारित शार्ट फिल्म है|

1 comments: